
#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*
3 सितंबर 2024
अतिरिक्त उपायुक्त शिमला अभिषेक वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला शिमला में हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के 12 थोक गोदामों पर वर्ष 2022 में दो वर्ष हेतु निविदा आमन्त्रित की गई थी, जिसकी अवधि पूर्ण होने के फलस्वरूप इन गोदामों पर खाद्यान्नों के परिवहन/ढुलान कार्य (Door Step Delivery) व मजदूरी कार्य (लोडिंग व अनलोडिंग) के लिए ऑनलाईन निविदा आमन्त्रित की गई है, यह निविदा ऑनलाईन पोर्टल https://hptenders.gov.in पर 24 सितम्बर, 2024 को प्रातः 11 बजे तक भरी जा सकती है।
उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के थोक भण्डार चिड़गांव, शनान, चैपाल, नेरवा, नारकण्डा, कुपवी, रामपुर व टिक्कर में उनके साथ सम्बद्ध उचित मूल्य की दुकानों तक Door Step Delivery के कार्य के लिए निविदा आमन्त्रित की गई है।





