# खुद ही रची लापता होने की साजिश, पुलिस कार्यवाही में हुआ खुलासा, युवक के खिलाफ मामला दर्ज़ |

खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन

2 मार्च 2023

LAPATA..... coming soon... - YouTube

 

औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के तहत गुल्लरवाला के रहने वाले एक दारा सिंह नामक युवक को लापता हुए 40 घंटे के ज्यादा का समय हो चुका है लेकिन अभी भी दारा सिंह का कहीं पर भी कोई सुराग नहीं लग पाया है और दारा सिंह की तलाश में उसके परिजन दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है। इसी के चलते उनके परिजन पुलिस थाना बद्दी पहुंचे, जहां पर उन्होंने पुलिस के उच्चाधिकारियों से दारा सिंह को जल्द ढूंढ़ने की गुहार लगाई खबर ने नया मोड़ लिया है।

एसपी बद्दी ने युवक के परिजनों की मांग पर कड़ा संज्ञान लेते हुए बद्दी डीएसपी प्रियंक गुप्ता को मामले की जाँच करने के आदेश पारित किए। मामले की जाँच में करते हुए डीएसपी प्रियंक गुप्ता, एसएचऔ बद्दी और पुलिस टीम ने जहा युवक काम करता उस कंपनी में जा कर पूछताछ शुरू की।

पूछताछ में पुलिस टीम ने दारा सिंह के साथ जो युवक थे उनसे कड़ी पूछताछ की। जिसमें उन्होंने पुलिस को दारा सिंह के छुपे होने की बात बताई और बताया की दारा सिंह पंचकूला में अपने रिश्तेदारों के पास छुपा हुआ है।

इस पर पुलिस ने दारा सिंह को पुलिस स्टेशन बुलाया। जहा पर दारा सिंह ने बतया कि जिसके साथ उसकी लड़ाई हुई थी वो उनको हिरासत में देखना चाहता था। जिस बजह से वो छुप गया था और मामले की रिपोर्ट दर्ज़ करवाई थी।

डीएसपी प्रियंक गुप्ता के बोल

मामले की पुष्टि डीएसपी प्रियंक गुप्ता ने की है। उन्होंने बताया कि दारा सिंह के लापता होने कि रिपोर्ट को उन्होंने खरिज कर दिया है। साथ ही दारा सिंह पर झूठ बोलने पर आई की धारा के तहत कोर्ट में पेश किया जाएगा।

खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन

Share the news