खेतों में बंदरों को भगाने गईं नानी व दोहती ने करंट लगने से त्यागे प्राण

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

30 मार्च 2024

Nani and Dohti who went to drive away monkeys in the fields died due to electric shock

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में एक दर्दनाक हादसे में नानी व दोहती ने अपने प्राण त्याग दिए है। जानकारी के अनुसार रक्कड़ पुलिस थाना के अंतर्गत सलेटी में बिजली की तार से करंट लगने से नानी व दोहती ने अपने प्राण त्याग दिए है।

खेतों से बंदरों को खदेड़ते हुए यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि बीती रात को तूफान के कारण बिजली का तार टूट कर खेतों में गिर गया लेकिन लोगों को इसकी जानकारी नहीं थी।  लेकिन सुबह खेतों में गई नानी व दोहती ने अपने प्राण त्याग दिए।

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

Share the news