खेलो इंडिया अभियान के तहत मंडी के पड़ल में जल्द बनेगा इंडोर स्टेडियम।

#खबर अभी अभी मंडी ब्यूरो*

15 सितंबर 2024

खेलो इंडिया अभियान के तहत शहर के पडड़ल मे प्रस्तावित इंडोर स्टेडियम के लिए सदर विधायक अनिल शर्मा ने की कसरत शुरू कर दी है इसी के चलते खेल विभाग के नाम जमीन होने के बाद शनिवार को स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के वास्तुकार विभाग टीम ने प्रस्तावित जगह का दौरा किया उसके बाद पूरी टीम के साथ विचार विमर्श कर इसका प्रारूप बनने के लिए दिशा निर्देश दिए गए इस मौके पर विधायक अनिल शर्मा ने बताएं की मंडी के पडडल के आधुनिक इंडोर स्टेडियम पर निर्माण किया जाएगा जिसमें लगभग 6 खेल कोर्ट प्रस्तावित है जिसमें वौलीबौल, बास्केटबाल ,हैंडबॉल और बैडमिंटन के कोर्ट शामिल है इसके साथ ही यहां पर पार्किंग स्थल भी बनाया जाएगा

उन्होंने बताया कि इस बारे में देवता समिति के साथ वार्ता हो चुकी है जिसके तहत मेले के दौरान इंडोर स्टेडियम को देवताओं के लिए खुला रखा जाएगा अनिल शर्मा ने बताया कि इससे बच्चों को हर मौसम मे खेलों से जुड़े रहने का अवसर मिलेगा अनिल शर्मा ने बताया कि इनडोर स्टेडियम का प्रस्ताव कैबिनेट से केंद्र सरकार को भेजा जाएगा जल्द ही इसका कार्य शुरू कर दिया जाएगा उन्होंने बताया कि कोटली में बड़े खेल मैदान का कार्य शुरू कर दिया गया है और आने वाले समय में रघुनाथ के पधर में भी एक बड़ा स्पोर्ट्स कंपलेक्स बनाने की प्रक्रिया आगे बढ़ाने वाली है वहीं अनिल शर्मा ने बताया कि वह खेलों के बढ़ावा देने के साथ ही शहर के सौंदर्य करण के लिए हरसत प्रयास कर रहे हैं

 

Share the news