
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
2 अगस्त 2023
जिला सोलन में मार्केट के बीचो बीच गंज बाजार में बने पार्क के बाहर भी अब मिनी पार्किंग बन चुकी है लोग अपने वाहन पार्क के गेट पर लगाकर ही निकल जाता है जिसके चलते पार्क में जाने वाला बंद हो जाता है तो वहीं अगर पार्क के अंदर बने शौचालय की बात करें तो वह भी दयनीय स्थिति में है।
पूरे अप्पर बाजार में एक ही शौचालय है वह भी इतना गंदा और टूटा फूटा है कि लोगों का उसमें जाना मुश्किल हो चुका है स्थानीय व्यापारियों का कहना है कई बार नगर निगम को लिखित में भी दे दिया गया है परंतु आज तक नगर निगम शौचालय की स्थिति को नहीं सुधार पाई नगर निगम ने गंज बाजार स्थित शौचालय को तोड़ा तो था परंतु उसे दोबारा आज तक नहीं बनाया शहर में पार्किंग ना होने के चलते लोग अपने वाहन पार्क के गेट के बाहर खड़े देख कर देते हैं जिसको पाक का मुख्य द्वार ही बंद हो जाता है निगम और प्रशासन को इस और ध्यान देना चाहिए और जल्द से जल्द शौचालय की स्थिति में सुधार करना चाहिए।
स्थानीय व्यापारीयों का कहना है कि नगर निगम को पार्क की स्थिति और शौचालय में सुधार के साथ-साथ शहर में पार्किंगों का भी निर्माण करना ताकि लोग अपने वाहन इस तरह से खड़े ना करें ।और वही अगर बात करें तो गंज बाजार स्थित पार्क भी दयनीय स्थिति में पार्क छोड़ क्रिकेट का मैदान बन चुका है नगर निगम जिसकी कोई सुद नहीं ले रहा नगर निगम को इस बारे में सोचना चाहिए ।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





