#गर्मियां शुरू होते ही अटल टनल रोहतांग का रुख करने लगे पर्यटक।

#खबर अभी अभी मनाली ब्यूरो*

19 अप्रैल 2024

हमारे देश में वैसे तो कई जगह है जहां सैलानी घूमने आते हैं इनमें से एक हिमाचल प्रदेश है जहां हमेशा ही लोगों को जाना पसंद आता है टूरिस्ट के नजरिए से हिमाचल एक बेहतरीन जगह है वही अटल टनल रोहतांग को निहारने के लिए साल दर साल पर्यटकों की संख्या में इजाफा हो रहा है। 3 अक्टूबर 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अटल टनल का उद्घाटन किया। यह टनल 3200 करोड़ की लागत से बनाई गई है। बता दे की 9.02 किलोमीटर लंबी यह सुरंग 3000 मीटर की ऊंचाई से अधिक दुनिया की सबसे लंबी राजमार्ग सुरंग है।

6 महिने बर्फ से ढकी रहने वाली लाहुल घाटी टनल बनने से मनाली से जुड़ गई है जिससे घाटी में पर्यटन को पंख लगे और सर्दियों में भी पर्यटन लाहौल स्पीति आने लगी है अटल टनल का छोर मनाली की तरफ से सुहानी वादियों से शुरू होता है और दूसरा छोर लाहौल स्पीति में निकलता है अब गर्मियां भी शुरू हो चुकी है जिसको लेकर पर्यटन अब हिमाचल का रुख करने लगे हैं पर्यटकों से हुई बातचीत के दौरान उनका कहना है कि मैदानी इलाकों में इस वक्त तापमान 41 के आसपास है जबकि अटल टनल रोहतांग में तापमान शून्य है जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि यह उनकी पहली पसंद है और वह यहां पर बार-बार आना पसंद करेंगे।

Share the news