
खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन | 23 दिसंबर 2025
चेस्टर हिल्स (एनजी एस्टेट्स, सोलन) में लंबे समय से गलतफहमी के चलते उत्पन्न हुए मुद्दों का आपसी बातचीत और समझदारी से पूर्ण समाधान कर लिया गया है। एनजी एस्टेट्स प्रबंधन और रेजिडेंट्स एसोसिएशन/एसोसिएशन ऑफ ओनर्स (AOP) के बीच सभी विवादों का सौहार्दपूर्ण ढंग से निपटारा होने के बाद परिसर में एक बार फिर सामान्य और शांतिपूर्ण व्यवस्था बहाल हो गई है।
दोनों पक्षों की ओर से जारी संयुक्त प्रेस नोट में बताया गया कि पूर्व में उठे सभी विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई, जिसके बाद आपसी सहमति से अंतिम निर्णय लिया गया। समझौते के तहत पूर्व की सभी शिकायतें, आपत्तियां और कानूनी प्रक्रियाएं समाप्त कर दी गई हैं।
प्रबंधन और रेजिडेंट्स AOP ने स्पष्ट किया कि अब आपसी संबंध पूरी तरह सौहार्दपूर्ण हैं और भविष्य में चेस्टर हिल्स के निवासियों के हित में पारदर्शी प्रबंधन, शांतिपूर्ण वातावरण और बेहतर सामुदायिक जीवन के लिए मिलकर कार्य किया जाएगा।
इस अवसर पर रेजिडेंट्स सोसाइटी की ओर से भूपेंद्र शर्मा , अश्वनी कुमार कौशल, मीनू ठाकुर,नरेंद्र कुमार वर्मा एवं चेस्टर हिल्स के जनरल मैनेजर पुनीत शर्मा एवं चेस्टर हिल्स मैनेजमेंट तीन ने संयुक्त रूप से कहा कि यह पूरा मामला केवल गलतफहमी के कारण उत्पन्न हुआ था, जिसे अब पूरी तरह सुलझा लिया गया है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि भविष्य में ऐसी स्थिति दोबारा उत्पन्न नहीं होने दी जाएगी।
स्थानीय निवासियों ने भी इस फैसले का स्वागत करते हुए उम्मीद जताई है कि आने वाले समय में चेस्टर हिल्स एक आदर्श, सुव्यवस्थित और सुविधायुक्त आवासीय परिसर के रूप में और बेहतर रूप में उभरेगा। साथ ही निवासियों को पहले की तरह और भी बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने का आह्वान किया गया है।





