
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
20 सितंबर 2024
हमारा समाज विकसित हो रहा है इसके साथ ही मनुष्य की अपराधिक भावनाएं भी बढ़ रही है। आज के इस दौर में लड़कियों के साथ-साथ छोटी बच्चियों भी सुरक्षित नहीं है अपराधिक दिमाग वाले लोग छोटी बच्चियों को भी अपना निशाना बनाने लगे हैं। जिसको लेकर सोलन के यूरोकिड्स प्ले स्कूल में बच्चों को जागरूक करने के लिए गुड टच और बेड टच वर्कशॉप का आयोजन किया गया।
जिसमें स्कूल के सभी बच्चों को गुड और बेड टच के बारे में जानकारी दी गई। यूरो किड प्ले स्कूल सोलन का एकमात्र स्कूल है जहां शिक्षा, खेलकूद आदि के साथ-साथ इस तरह की वर्कशॉप का भी आयोजन करता रहता है इस विषय पर जानकारी देते हुए स्कूल के डायरेक्टर शोभित बहल ने बताया कि इस तरह के आयोजन से बच्चों में अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूकता आती है और वह अपना बचाव करना सीखते है।






