गुणवत्तायुक्त स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने लिए प्रदेश सरकार नागरिकों सतत कार्यशील – डॉ. शांडिल

 

 

 

 

क्रमांक 219/2025 सोलन दिनांक 31.05.2025
को के गुणवत्तायुक्त स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने लिए प्रदेश सरकार नागरिकों सतत कार्यशील – डॉ. शांडिल
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मन्त्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में बेहतर स्वास्थ्य अधोसंरचना उपलब्ध करवाकर नागरिकों को गुणवत्तायुक्त स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए सतत कार्य कर रही है।
डॉ. शांडिल आज सोलन के कथेड़ में निर्माणाधीन अत्याधुनिक बहुउद्देशीय अस्पताल, तृतीय स्तरीय ट्रॉमा सेंटर तथा मातृ एवं शिशु अस्पताल का निरीक्षण करने के उपरान्त उपस्थित पंचायती राज संस्थाओं, शहरी निकायों एवं विभिनन विभागों के अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श कर रहे थे।
स्वास्थ्य मन्त्री ने कहा कि इस 200 बिस्तर वाले बहुउद्देशीय अस्पताल में ट्रॉमा सेंटर के साथ-साथ मातृ शिशु इकाई का पृथक से निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बहुउद्देशीय अस्पताल के निर्माण पर लगभग 100 करोड़ रुपए व्यय किए जा रहे हैं। बहुउद्देशीय अस्पताल का लगभग 50 प्रतिशत निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है।
डॉ. शांडिल ने कहा कि तृतीय स्तर के ट्रॉमा सेंटर के निर्माण से प्रदेश के इस अत्यन्त महत्वपूर्ण राजमार्ग पर आपातकालीन परिस्थितियों में बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी और यह अस्पताल शिमला, सोलन और सिरमौर ज़िलों के साथ-साथ पर्यटकों के लिए गुणवत्तायुक्त स्वास्थ्य सुविधाओं का केन्द्र सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि यह अस्पताल रोगियों को अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करेगा और हर समय स्वास्थ्य विशेषज्ञ भी यहां उपलब्ध रहेंगे।
उन्होंने कहा कि बहुउद्देशीय अस्पताल निर्माण में धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने अस्पताल के सी-खण्ड का निर्माण कार्य दिसम्बर, 2025 तक पूर्ण करने तथा अन्य निर्माण कार्यों को समय अवधि में पूर्ण करने के सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए।
स्वास्थ्य मंत्री ने निर्माणाधीन भवन के साथ विद्युत बोर्ड की हाई टेंशन तारों को शीघ्र अन्यत्र स्थानांतरित करने के निर्देश भी दिए।
उन्होंने कहा कि बहुउद्देशीय अस्पताल के लोकार्पण के उपरान्त शहर के क्षेत्रीय अस्पताल के भवन को सिटी अस्पताल रूप में आरम्भ किया जाएगा।
स्वास्थ्य मंत्री ने तदोपरांत क्षेत्रीय अस्पताल सोलन का निरीक्षण भी किया और रोगियों का कुशलक्षेम जाना। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन वार्डों में अधिक रोगी भर्ती हैं को अन्य वार्डों के खाली बिस्तरों पर शिफ्ट किया जाए।
उन्होंने क्षेत्रीय अस्पताल में स्थापित दवाइयां के काउंटर को पांच बजे तक खुला रखने के निर्देश भी दिए। उन्होंने रोगियों की सुविधा के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को पर्ची का अन्य काउंटर खोलने की संभावनाएं तलाशने के निर्देश भी दिए।
जोगिन्द्रा सहकारी बैंक के अध्यक्ष मुकेश शर्मा, सेवानिवृत्त कर्नल संजय शांडिल, कांग्रेस नेता शिव कुमार, संजीव ठाकुर, संधीरा सीनू, मनोनीत पार्षद रजत थापा, काग्रेस नेता जगमोहन मल्होत्रा, अत्रि ठाकुर, मनीष ठाकुर, अमित ठाकुर, प्रदेश युवा कांग्रेस के जिला महासचिव नितेश ठाकुर, कांग्रेस सोशल मीडिया प्रभारी सक्षम शर्मा, उपमण्डलाधिकारी सोलन डॉ. पूनम बंसल, निदेशक स्वास्थ्य विभाग डॉ. प्रकाश धरोच, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के उप प्रबन्ध निदेशक डॉ. गोपाल बेरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन डॉ. अमित रंजन तलवार, लोक निर्माण विभाग सोलन के अधिशाषी अभियंता रवि कपूर, विद्युत बोर्ड सोलन के अधिशाषी अभियंता राहुल वर्मा, डॉ. संदीप जैन सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Share the news