गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में धूमधाम से मनाया गया ‘हिंदी दिवस’

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

14 सितंबर 2023

देवनागरी लिपि में लिखी गई हिंदी को दो आधिकारिक भाषाओं में से एक के रूप में अपनाने के उपलक्ष्य में, 14 सितंबर को ‘हिंदी दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। इस उपलक्ष पर गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में भी 14 सितंबर को विद्यालय के प्रांगण में हिंदी दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

विद्यालय में कक्षा एल.के.जी. से दसवीं तक के छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी प्रस्तुतियाँ दीं। जिसमें छात्रों ने हिंदी भाषा का महत्व बताते हुए भाषण, कविता गायन, लघु नाटिका, नृत्य, गीत तथा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। नृत्य के माध्यम से छात्राओं ने हिंदी की विशेषता बताई कि यह एक वैज्ञानिक भाषा है, इस भाषा को जैसे बोला जाता है,वैसे ही लिखा जाता है। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या लखविंदर कौर अरोड़ा ने सभी को ‘ हिंदी दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।

उन्होंने हिंदी भाषा को भारत की पहचान एवं भारतीय संस्कृति की धरोहर बताया । उन्होंने कहा कि हिंदी के प्रति बढ़ती उदासीनता हमारे देश के अस्तित्व के लिए खतरा पैदा कर सकती है। उन्होंने कहा कि जितना हमारे लिए अंग्रेजी भाषा का ज्ञान आवश्यक है, उतना ही हमारे लिए अपनी मातृभाषा का ज्ञान भी आवश्यक है । अंततः उन्होंने कहा कि हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी एक सप्ताह को ‘हिंदी पखवाड़े’ के रूप में मनाया जाएगा । जिसमें हर कक्षा में भिन्न- भिन्न गतिविधियाँ करवाईं जाएगीं ।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news