गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अंतर्सदनीय गतिविधियों का हुआ आयोजन

खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो

27 मार्च, 2024

गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विद्यार्थियों के लिए भिन्न-भिन्न अंतर्सदनीय प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा तीसरी से कक्षा पाँचवी तक के विद्यार्थियों के लिए ‘मेंटल हेल्थ’ विषय पर लघुनाटिका तथा कक्षा नवीं से बारहवीं के छात्रों के लिए विलियम शेक्सपियर के प्रसिद्ध नाटकों का मंचन किया गया । सभी विद्यार्थियों ने इस प्रतिस्पर्धा में हर्षोल्लास के साथ भाग लिया और पूर्ण आत्मविश्वास के साथ अपना-अपना किरदार निभाया।

प्रधानाचार्या लखविंदर कौर अरोड़ा ने विद्यार्थियों को बताया कि मानसिक स्वास्थ्य रचनात्मक जीवन को जीने की क्षमता और जीवन की अनिवार्य चुनौतियों से निपटने के लचीलेपन को इंगित करता है, वहीं दूसरी ओर विलियम शेक्सपियर के नाटक छात्रों में सहानुभूति आलोचनात्मक सोच और सामूहिक कार्य करने की प्रवृत्ति को बढ़ावा देते हैं । प्रधानाचार्या ने सभी विजेता रहे प्रतिभागियों को शाबाशी दी और अन्य सभी विद्यार्थियों को समझाया कि प्रतियोगिता में भाग लेना हीअपने आप में ही एक बड़ी उपलब्धि है।

हिंदी लघु नाटिका प्रतियोगिता का परिणाम
प्रथम – ऋग्वेद सदन
द्वितीय – अथर्ववेद सदन
तृतीय – यजुर्वेद सदन
अंग्रेजी नाटक प्रतियोगिता का परिणाम:-
प्रथम – यजुर्वेद सदन
द्वितीय – सामवेद सदन
तृतीय – ऋग्वेद सदन

खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो

Share the news