#गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल कुनिहार में मनाया गया दशहरा उत्सव।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

23 अक्तूबर 2023

गरुुकुल इंटरनेशनल स्कूल कुनिहार में दशहरा उत्सव मनाया गया। इस उत्सव के अवसर पर विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शभुारंभ स्कूल के निर्देशक समीर गर्ग और अदिति गर्ग और वि द्यालय की प्रधानाचार्या डॉक्टर वैशाली बिस्वास की स्वीकृति से हुआ। सर्वप्रथम स्कूल प्रांगण में कक्षा दसवीं की छात्रा धानवी ने सभी का स्वागत किया। उसके बाद कक्षा आठवीं की छ्त्राओं ने दशहरे के महत्त्व पर प्रकाश डाला।

तत्पश्चात छठी एवम सातवीं कक्षा की छ्त्राओं ने एक सुन्दर नृत्य प्रस्तुत किया। इसके बाद अध्यापिकाओं ने इस उत्सव पर एक सुन्दर नृत्य प्रस्ततु किया। श्री राम के इस पावन अवसर पर कक्षा नवीं की छात्राओ ने भक्ति मय नृत्य प्रस्ततु किया।

कार्यक्रम के अतं में छठी, सातवीं और आठवीं कक्षा के विद्यार्थियर्थियों ने रामलीला का मचंन किया। जिसे देखकर सारा वातावरण जय श्री राम के उदघोष से गूंज उठा। अतं में रावण का दहन किया गया। इस प्रकार विद्यालय में दशहरे का उत्सव बड़ी धमूधाम से मनाया गया।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news