
#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*
7 अक्तूबर 2024
मध्य प्रदेश की गुल्लक टीम के सदस्यों यशपाल परमार, जतिन परमार, राजकुमार परमार और जीया परमार ने आज मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू से उनके आधिकारिक आवास पर भेंट की। इस अवसर पर टीम ने उन्हें मुख्यमंत्री सुखाश्रय कोष के लिए एक प्रतीकात्मक गुल्लक भेंट किया।
मुख्यमंत्री ने गुल्लक टीम के इस उदार अंशदान के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह धनराशि प्रदेश सरकार द्वारा ‘चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट’ के रूप में गोद लिए गए अनाथ बच्चों की सहायता के लिए समर्पित की जाएगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने टीम से संवाद भी किया। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. (कर्नल) धनीराम शांडिल मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी, विधायक हरीश जनारथा, प्रधान सलाहकार (मीडिया) नरेश चौहान भी इस अवसर पर उपस्थित थे।





