गूगल पर सर्च कर मंगवाया सरिया, 11.35 लाख की ठगी का शिकार हुआ व्यक्ति

ऑनलाइन ठगी के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है और अब साइबर अपराधी गूगल सर्च इंजन के जरिये भी लोगों को जाल में फंसा रहे हैं। ताजा मामला शिमला के रोहड़ू उपमंडल में सामने आया है, जहां जुब्बल निवासी गोविंद सिंह से 11.35 लाख रुपये की ठगी हुई। पीड़ित कारोबारी है। जानकारी के अनुसार गोविंद सिंह को अपने निजी निर्माण कार्य के लिए भारी मात्रा में सरिए की आवश्यकता थी। 25 अप्रैल को उन्होंने गूगल पर टाटा स्टील कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर का नंबर तलाशा। इसी दौरान एक शातिर ठग ने खुद को टाटा स्टील का एरिया मैनेजर आलोक कुमार बताकर उनसे संपर्क किया। ठग ने गोविंद सिंह का विश्वास जीतते हुए 15 टन सरिए का ऑर्डर बुक कराया और एडवांस में 11,35,650 रुपये की ऑनलाइन भुगतान करवा ली।

गोविंद सिंह को भरोसा था कि वह सीधे कंपनी से माल खरीद रहे हैं, लेकिन तय समय पर जब सरिया नहीं पहुंचा और ठग से भी संपर्क नहीं हो पाया, तो उन्हें ठगी का अहसास हुआ। उन्होंने तुरंत रोहड़ू थाना पुलिस को इसकी सूचना दी।

शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 318(4) के तहत रोहड़ू थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रोहड़ू के डीएसपी प्रणव चौहान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी की तलाश के लिए साइबर विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है।

डीएसपी ने आम जनता से सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा कि किसी भी कंपनी से ऑनलाइन खरीदारी करने से पहले उसकी आधिकारिक वेबसाइट या नजदीकी कार्यालय से पुष्टि अवश्य कर लें। उन्होंने यह भी सलाह दी कि किसी अनजान नंबर या लिंक पर बिना जांचे-परखे भरोसा न करें, ताकि ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।

Share the news