गूलेर में तीन अनाथ बच्चों का सुख आश्रय स्कीम में नाम करवाया गया दर्ज

खबर अभी अभी कुनिहार ब्यूरो

27 फरवरी 2024

सोमवार को देहरा ब्लॉक की ग्राम पंचायत गूलेर की बैठक किरण गुलेरी पूर्व जिला परिषद की अध्यक्षता में हुई जिसमें मत्स्य विभाग के अध्यक्ष नरदेव कंवर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की इस मौके पर लोगों ने उनका स्वागत बेंड बाजौं और फूल मालाऔ से किया । नरदेव कवंर ने लोगों की समस्याओं को सुना जो भी उनकी समस्याएं रखी जैसे बिजली, पानी, सड़क ,आपदा में हुए नुकसान से संबंधित थी कुछ समस्याओं को मौके पर ही समाधान किया और कुछ समस्याओं को शिमला से करवाने का आश्वासन दिया।

इस मौके पर तीन बच्चे अनाथ थे उनको ठाकुर सुखविंदर सिंह सुखू की सुख आश्रय स्कीम के तहत नाम दर्ज करवाया। नरदेव कवंर ने इसी दौरान सुखु की सरकार द्वारा चलाई गई स्कीमों से लोगों को अवगत करवाया । इस मौके पर साथ में इंदिरा ,अरविंद ,और संजीवन गुलेरी ,रिंपी ठाकुर ,इत्यादि शामिल रहे ।

खबर अभी अभी कुनिहार ब्यूरो

Share the news