गोड़ा में बोलीबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

16 सितंबर 2024

गोड़ा में बोलीबॉल प्रतियोगिता का समापन हुआ इस प्रतियोगिता में 25 टीम आई सभी इस प्रतियोगिता मे चीफ गेस्ट बीजेपी प्रदेश सचिव नरेंद्र ठाकुर व बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश कार्य करणी सदस्य दीपक शर्मा बीजेपी युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष भूपेंद्र ठाकुर सुन्नी व स्वदेश जग्रंण मंच के जिला प्रचारक अमन ठाकुर ग्रामीण नेता रहे। साथ ही अजय ठाकुर, नवल ठाकुर, हरीश कश्यप,शुभम ठाकुर मौजूद रहे।

इस मौके पर गोडा कमेटी को सहयोग राशि भी दी गई नरेंद्र ठाकुर व दीपक शर्मा  ने युवाओ को खेलो मे बड़ चढ़ कर भाग लेने व कमेटी को खेल गतिविधि को ऐसे ही भाग लेने के लिए कहा व आने वाले समये मे वह लोग उन्हे ऐसे ही सहयोग करेंगे ऐसा आश्वासन भी दिया  व नशे से दूर रहने के लिए व खेलो मे युवाओ को अधिक भागीदारी के लिए कहा। इस मौके पर नरेंद्र ठाकुर दीपक शर्मा सुन्नी ठाकुर द्वारा 21000 की राशि कमेटी को दी गई इस प्रतियोगिता मे नेगी ब्रदर्स उप विजेता रहे।

Share the news