
गोल्डन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बागीपुल में विधार्थी ले रहे सोलर का प्रशिक्षण
विकास खण्ड निरमंड के अन्तर्गत
गोल्डन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बागीपुल में PM सोलर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत सोलर पैनल इंस्टॉलेशन, मेंटेनेस व रिपेयरिंग की 9 दिन की फ्री ट्रैनिंग करवाई जा रही है! इस ट्रैनिंग का मुख्य उद्वेश्य युवाओं को प्रशिक्षण के बाद आत्मनिर्भर बनाना है! जिससे ट्रैनिंग के बाद युवा अपना सोलर का प्लांट व व्यवसाय आरंभ कर सकते हैं और बिजली बेच सकते है जिससे लोगों की अच्छी आमदनी होगी तथा बिजली की भी बजत होगी! वर्तमान में 35 युवा ट्रैनिंग ले रहे है और आगे भी ये ट्रैनिंग जारी रहेगी ! ट्रैनिंग के बाद विधार्थी को इसका सर्टिफिकेट मिलेगा और प्लेसमेंट भी होगी!






