
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
26 फरवरी 2023
बिलासपुर के घुमारवीं की उचित मूल्य की दुकान संडियार में शनिवार को दुकान के ताले तोड़कर लोगों को राशन बांटा गया। उचित मूल्य की दुकान के ताले सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों के समक्ष तुड़वाए गए। साथ ही दि ग्राम सेवा सहकारी सभा को छत को भी उचित मूल्य की दुकान में अनियमितता के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
दि ग्राम सहकारी सभा के तहत संडियार की उचित मूल्य की दुकान में लोगों को फरवरी में राशन नहीं मिला था और 1 फरवरी से यहां पर ताला लटका हुआ था। इससे पहले भी उचित मूल्य की दुकान में अनियमितताएं पाई गई थी। जिला नियंत्रक, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले ब्रिजेंद्र सिंह ने बताया कि दि छत ग्राम सेवा सहकारी सभा द्वारा संचालित उचित मूल्य की दुकान संडियार में कार्यरत विक्रेता पिछले कुछ समय से सहकारी सभा और विभाग को बिना सूचना दिए कहीं चला गया था। सहकारी सभा के पदाधिकारियों ने भी इस संबंध में कोई सूचना विभागीय निरीक्षक घुमारवीं या जिला कार्यालय को नहीं दी थी । 17 फरवरी को विभागीय निरीक्षक घुमारवीं ने उचित मूल्य की दुकान का निरीक्षण किया तब मामला ध्यान में आया। उचित मूल्य की दुकान सहकारी सभा को आवंटित है और सभा को ही उचित मूल्य की दुकान में विक्रेता की नियुक्ति और बदलने के बारे में औपचारिकताएं पूरी करनी होती हैं।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





