घुमारवीं में दवा नियंत्रण विभाग की बड़ी कार्रवाई 390 प्रतिबंधित कैप्सूल बरामद

घुमारवीं (संदीप रतवान)
खबर अभी अभी संवाददाता घुमारवीं
20 दिसंबर,25
स्वास्थ्य खंड घुमारवीं के अंतर्गत घुमारवीं शहर तथा आसपास के क्षेत्रों में दवा नियंत्रण विभाग ने शुक्रवार को मेडिकल स्टोरों पर अचानक दबिश देकर व्यापक कार्रवाई की। यह कार्रवाई हैबिट फार्मिंग यानी लत लगाने वाली दवाओं की अवैध बिक्री और भंडारण की रोकथाम को लेकर की गई। छापेमारी के दौरान एक मेडिकल स्टोर से 390 प्रतिबंधित कैप्सूल बरामद किए गए, जिन्हें मौके पर ही कब्जे में लेकर सीज कर दिया गया।

यह पूरी कार्रवाई दवा निरीक्षक घुमारवीं दिनेश गौतम की अगुवाई में की गई। कार्रवाई के दौरान पुलिस विभाग से एएसआई रविंद्र चौधरी सहित अन्य पुलिस कर्मचारी भी मौजूद रहे, ताकि किसी भी तरह की कानून-व्यवस्था की स्थिति से निपटा जा सके।इस दौरान विभागीय टीम ने कुल पांच मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की, जिनमें घुमारवीं शहर के तीन मेडिकल स्टोर शामिल थे। इसके अतिरिक्त घुमारवीं से सटे क्षेत्र अवधानीघाट तथा कोठी में भी एक-एक मेडिकल स्टोर की जांच की गई।

Share the news