चंडीगढ़ के श्रद्धालु ने मां ज्वाला को भेंट की एक किलो सोने की आरती जोत

ज्वालामुखी : विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में मां ज्वाला के चरणों में भक्ति और आस्था का अद्भुत उदाहरण देखने को मिला। चंडीगढ़ से आए एक श्रद्धालु ने मां ज्वाला को लगभग एक किलो सोने की आरती की जोत भेंट की। यह अनोखी भेंट देखकर पूरा मंदिर परिसर भक्तिभाव से गूंज उठा। पुजारी व न्यास सदस्य अविनेद्र शर्मा ने बताया कि मां ज्वाला की कृपा से भक्त का जीवन सुख-समृद्धि से भरा है और यह अर्पण उसी कृतज्ञता का प्रतीक है। उनकी अभिष्ट मनोकामना पूर्ण हुई है और माता ज्वालामुखी के साथ भक्तों का संबंध इसी तरह से बना रहे और मां ज्वाला सभी की मनोकमाना पूर्ण करें। मंदिर प्रशासन के अनुसार यह जोत विशेष रूप से मंगल आरती व विशेष भोग के समय मां के चरणों में आरती के लिए तैयार की गई है। इस भक्ति से भरे दृश्य का फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग भक्त की आस्था की सराहना कर रहे हैं।

Share the news