#चंडीगढ़ पीजीआई में ब्लड कैंसर से जूझ रही कुनिहार क्षेत्र की 18 वर्षीय रिया कंवर इलाज के लिए चाहिए लाखों रुपये।

#खबर अभी अभी कुनिहार ब्यूरो*

29 दिसंबर 2023

गरीब परिवार से सम्बंध रखने वाली कुनिहार क्षेत्र के गांव थावना की 18 वर्षीय रिया कंवर जिसने कालेज की पढ़ाई शुरू कर अपने सुनहरे सपने पाले हुए कि पढ़ लिखकर अपने गरीब माँ बाप का सहारा बनेगी का सपना उस समय धराशाही हो गया जब इस प्यारी बच्ची को न जाने किसकी नजर लग गई व चिकित्सको ने इसे ब्लड कैंसर बता दिया। लगभग 25 दिन पहले रिया के पेट मे अचानक दर्द उठा तो परिजन उसे सिविल अस्पताल कुनिहार ले गए जंहा चिकित्सको ने उसे अल्ट्रासाउंड के लिए कहा तो परिजन उसे आईजीएमसी शिमला ले गए जंहा रिया के सारे टैस्ट हुए तो चिकित्सकों ने उसे ब्लड कैंसर बताया।और इसे पीजीआई चंडीगढ़ को रैफर कर दिया।

इसके परिवार पर तो मानो दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। दिहाड़ी लगाकर रिया के पिता विजेंदर सिंह कंवर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं। चंडीगढ़ में रिया का इलाज चल रहा है। जानकारी अनुसार यह इस तरह का ब्लड कैंसर जो तेजी से मरीज के शरीर मे फैलता है। इसके इलाज के लिये लगभग 40 लाख रुपये की जरूरत है।इतनी बड़ी रकम को इकट्ठा करना गरीब माँ बाप के बस की बात नही है। परिजनों ने आम लोंगो व सामाजिक संस्थाओं से आस लगाकर अपील की है कि इस बच्ची के ईलाज के लिए अपने सामर्थ्य अनुसार जितना सहयोग कर सकते हो करें। आपके छोटे से सहयोग व दुआ से इस बच्ची के जीवन को बचाया जा सकता है। रिया के एसबीआई बैंक खाता नम्बर 65256856400 पर मदद कर सकते हैं।

#खबर अभी अभी कुनिहार ब्यूरो*

Share the news