
#खबर अभी अभी चंबा ब्यूरो*
21 फरवरी 2023
चंबा के कुरैणा पंचायत के 400 डिपो धारकों को फरवरी माह के राशन का कोटा नहीं मिला है। इसको लेकर उपभोक्ताओं में भारी रोष है। पंचायत में संचालित डिपो को खाद्य आपूर्ति एवं नियंत्रण विभाग की तरफ से निलंबित कर दिया गया है। इसके चलते उपभोक्ताओं को राशन लेने के लिए साहो जाने के लिए बोला गया है। मगर उपभोक्ता राशन लेने के लिए साहो जाने में असमर्थ हैं।
इसको लेकर ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व वार्ड सदस्य सुरेखा देवी की अगुवाई में सोमवार को उपायुक्त चंबा डीसी राणा से मिला और अपनी समस्या से अवगत करवाया। ग्रामीणों ने कहा कि राशन न मिलने से ग्रामीणों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। कुरैणा पंचायत के गांव काफी दूर-दूर हैं। ऐसे में ग्रामीणों को राशन लेने के लिए साहो जाना मुमकिन नहीं है।ग्रामीणों ने मांग की कि उन्हें राशन उनकी पंचायत में ही उपलब्ध करवाया जाए। जिस मामले की जांच को लेकर डिपो बंद किया गया है, उसकी जांच भी शीघ्र पूर्ण करके डिपो को दोबारा से सुचारू करवाया जाए। ताकि लोगों को परेशानी न झेलनी पड़े। इस मौके पर पंचायत के अन्य लोग शामिल रहे।
#खबर अभी अभी चंबा ब्यूरो*





