
#खबर अभी अभी चंबा ब्यूरो*
21 फरवरी 2023
चंबा के 42 लाख की लागत से बने आयुर्वेदिक औषधालय मैहला का लोक निर्माण विभाग ने बिजली-पानी कनेक्शन लिए बगैर ही उद्घाटन करवा दिया। पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और पूर्व विधायक जिया लाल कपूर ने इस भवन का छह माह पहले उद्घाटन किया था, लेकिन अभी तक भवन में आयुर्वेदिक औषधालय खुलना तो दूर, बिजली-पानी के कनेक्शन भी नहीं लग सके हैं।
इसकी वजह से अभी तक किराये के भवन में चल रहे औषधालय को शिफ्ट नहीं किया जा सका है। आयुर्वेदिक विभाग इसके लिए कई बार लोक निर्माण विभाग के साथ पत्राचार कर चुका है, लेकिन पीडब्ल्यूडी की तरफ से कोई कदम नहीं उठाए गए। भवन अब शाम ढलते ही नशेड़ियों का अड्डा बन गया है। शरारती तत्वों ने दरवाजे-खिड़की की इमारती लकड़ी तोड़ डाली है। अब आयुर्वेदिक विभाग ने भवन की हालत को देखते हुए उसे अपने अधीन लेने से इंकार कर दिया है।
स्थानीय लोगों में हंसराज, जीत सिंह, योग राज, कमल कुमार, जितेंद्र, रवि कुमार, मनोज कुमार और राकेश कुमार ने कहा कि पीडब्ल्यूडी ने जल्दबाजी में इस भवन का उद्घाटन करवाया। मगर इसे आयुर्वेदिक विभाग के अधीन नहीं किया। स्थानीय लोग कई बार आयुर्वेदिक अधिकारी से नए भवन में औषधालय चलाने की मांग करते रहे। मगर अधिकारियों ने बताया कि भवन में बिजली-पानी ही नहीं है तो वहां से औषधालय को कैसे चलाया जाएगा।
#खबर अभी अभी चंबा ब्यूरो*





