चंबा में भेड़-बकरियों को चराने गए व्यक्ति का सड़क किनारे शव हुआ बरामद

#खबर अभी अभी चंबा ब्यूरो*

21 फरवरी 2023

चंबा में भेड़-बकरियों को चराने गए व्यक्ति का सड़क किनारे शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान ओम प्रकाश निवासी गांव दालूई डाकघर पुखरी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि ओम प्रकाश रविवार को जंगल में भेड़-बकरियां चराने गया था।शाम को उसने अपने भाई को फोन किया और कहा कि भेड़ बकरियां ले जाए। वह थोड़ा देरी से घर आ जाएगा। इसके बाद उसका भाई भेड़-बकरियों लेकर घर चला गया। मगर रात होने तक ओम प्रकाश घर नहीं लौटा तो उसके फोन नंबर पर भी संपर्क किया, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया।

सोमवार सुबह चंबा-पुखरी मार्ग पर वह बेसुध हालत में पड़ा मिला। इसको लेकर पुलिस को सूचना मिली। पुलिस ने परिजनों को भी मौके पर बुलाया। जब उसे बेसुध हालत में मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। आशंका जताई जा रही है कि ढांक से गिरने से उसकी मौत हुई है हालांकि परिवार ने भी किसी प्रकार का शक जाहिर नहीं किया है। मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है।

#खबर अभी अभी चंबा ब्यूरो*

Share the news