
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
29 नवंबर 2022
जसूर (कांगड़ा)। केंद्रीय वाणिज्य एवं कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल ने नूरपुर की दिनेश कुमारी डोगरा को चंबा रुमाल को वैश्विक पटल पर पहचान दिलाने में उत्कृष्ट योगदान देने पर राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया। इसके लिए हिमाचल प्रदेश की जनता, विशेषकर महिला शक्ति अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रही है।
नई दिल्ली में आयोजित समारोह में मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि देश का हैंडीक्राफ्ट (हस्तशिल्प) निर्यात लगातार बढ़ रहा है और यह किसी भी मशीन से बने प्रोडक्ट से कहीं बेहतर है। दिनेश कुमारी डोगरा नूरपुर नगर परिषद के वार्ड नंबर सात जुसालता की निवासी हैं। इनके पति एसके डोगरा लोक निर्माण विभाग से बतौर मुख्य लेखाकार सेवानिवृत्त हुए हैं। एसके डोगरा समाजसेवा के कारण क्षेत्र में लोकप्रिय हैं।
नूरपुर के शहरवासियों ने राष्ट्रीय सम्मान मिलने पर परिवार को बधाई देते हुए इसे नूरपुर सहित पूरे प्रदेश के लिए गौरवमय बताया। दिनेश कुमारी ने हिमाचल प्रदेश की धरोहर चंबा रुमाल को संरक्षित करने के साथ वैश्विक पटल पर नई पहचान दिलाने में निरंतर योगदान दिया है।





