
#खबर अभी अभी अभी कांगड़ा ब्यूरो*
30 जून 2023
पिछले करीब 10 माह से यात्री और भारी मालवाहक वाहनों की आवाजाही के लिए बंद पड़े चक्की सड़क पुल को खोलने के लिए जल्द ही ट्रायल हो सकता है। इस ट्रायल को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की ओर से हरी झंडी मिलने के बाद चक्की पुल को स्कूल बसों और यात्री वाहनों के लिए खुलने की उम्मीद है। चक्की पुल के पहले दो खंभों के बाद पांचवें और छठे खंभे का मरम्मत कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है।
अब इनकी मजबूती के लिए बोल्डर फिलिंग की जा रही है। चक्की दरिया में इन चार खंभों के बीच से दो अलग-अलग धाराओं में बहने वाले पानी के प्रवाह को पंजाब की तरफ के दो स्तंभों की ओर मोड़ा गया था। हालांकि भारी मालवाहक वाहनों की पुल से आवाजाही को बहाल करने में बरसात के खत्म होने तक का इंतजार करना पड़ सकता है। इसकी वजह है कि मौजूदा पुल समेत यहां चक्की दरिया में बनने वाले नए पुलों की सुरक्षा के लिए लगभग 100 करोड़ रुपये की लागत से बनाई जा रहे चेकडैम (सुरक्षा दीवार) का निर्माण कार्य पूरा होने की समय अवधि अब बरसात के चलते सितंबर तक जा सकती है।
ऐसे में बरसाती सीजन में चक्की दरिया में आने वाले अप्रत्याशित जलप्रवाह को मद्देनजर रखते हुए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण भी किसी तरह का जोखिम मोल नहीं लेना चाह रहा है। पठानकोट के स्कूलों और काॅलेजों में पढ़ने वाले छात्रों, नौकरीपेशा और कामकाजी लोगों की सहूलियत को मद्देनज़र रखते स्कूल और यात्री बसों के लिए पुल को ट्रायल के बाद खोलने की तैयारी की जा रही है। फिलहाल सुरक्षा दीवार की साइट पर जमा पानी को निकालने का काम तेज कर दिया गया है, ताकि बरसात के चरम पर पहुंचने से पहले भूमि कटाव को रोकने के लिए बेस लाइन का काम पूरा किया जा सके।
मौजूदा चक्की पुल के खंभों को मजबूती देने के लिए करवाए जा रहे रिपेयर और प्रोटेक्शन वर्क का जायजा लिया है और इसके पूरा होते ही प्रशासन की ओर चक्की पुल को यात्री वाहनों के लिए खोलने बावत लिखा जाएगा। ताकि रोजाना आने-जाने वाले यात्रियों और स्कूल-कालेज के छात्रों को अतिरिक्त सफर करने की परेशानी से राहत मिल सके।
#खबर अभी अभी अभी कांगड़ा ब्यूरो*





