चलती कार पर गिरे पत्थर, कार चकनाचूर, बाल-बाल बचे सवार

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

20 जून 2023

 पुलिस थाना जुब्बल के तहत कुड्डू व सनैल सड़क के बीच ढांगु ढांक में आज सुबह पहाड़ी से अचानक भूस्खलन व पत्थर गिरने शुरू हो गए, जिसकी चपेट में आने से एक चलती कार आ गई जो पूरी तरह चकनाचूर हो गई। कार में सवार दो लोग चोटिल हुए हैं। पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक वीरवार को कुलदीप, यशवंत व महेंद्र सिंह कार में सवार होकर जा रहे थे।

जब ये लोग करीब 8.30 बजे कुड्डू व सनैल के बीच ढांगु ढांक के पास पहुंचे तो अचानक पहाड़ी से भूस्खलन होने लगा। तीनों ने तुरंत कार से उतरकर अपनी जान बचाई, लेकिन पहाड़ी से आए पत्थरों से दो लोगों को मामूली चोटें आई हैं, जबकि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे की पुष्टि पुलिस थाना जुब्बल के प्रभारी ने की है।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news