# चहेतों को लाभ पहुंचाने के लिए सरकारी वित्तीय संस्थानों को बलि चढ़ा रहे मोदी : डोगरा

खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन

24 फरवरी 2023

गौतम अडानी के मुद्दे को लेकर कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर होती जा रही है। हाल ही में आई हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर भी कांग्रेस ने अब केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता विजय डोगरा ने वीरवार को जिला मुख्यालय के सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि केंद्र सरकार ने गौतम अडानी का लाखों करोड़ रुपए का कर्ज माफ कर दिया, लेकिन जनता को राहत देने की बारी में केंद्र सरकार मौन धारण किए बैठी है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने के लिए सरकारी वित्तीय संस्थानों को बलि चढ़ा रहे हैं, लेकिन विपक्ष ऐसा नहीं होने देगा। उन्होंने कहा कि हाल ही में हिंडनबर्ग की जो रिपोर्ट आई है, उसको लेकर भी केंद्र सरकार मौन साधे बैठी है। हालांकि भाजपा के लोग इसे बाहरी एजेंसी का षड्यंत्र करार देकर जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने 9 वर्ष तक जनता को लूटने का काम किया है, लेकिन अब भाजपा की इस लूट-खसूट को खत्म करने का समय आ गया है। उन्होंने केंद्र सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को बताना चाहिए कि आखिर किस कारण से अडानी के प्रति सरकार इतना नरम रुख अपना रही है, जबकि इसके ठीक विपरीत देश की जनता पर महंगाई का बोझ लगातार बढ़ाकर अपने मित्रों की जेबें भरने का प्रयास किया जा रहा है।

खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन

Share the news