
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
25 सितंबर 2024
बुधवार को दिनदयाल उपाध्याय के जन्मदिन पर चायल होटल एसोसिएशन द्वारा स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया गया। पिछले कई वर्षों से चायल होटल एसोसिएशन स्वच्छता का आयोजन करवाता आया है जि,को लेकर इय वर्ष भी यह आयोजन किया गया। जिसमें वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चायल के छात्र छात्राओं सहित होटल स्टाफ़ होटल संचालकों,पंचायतों के प्रधानों,उप प्रधानों सहित पूरे क्षेत्र के बुद्धिजीवीयों ने भाग लिया।
वही इस विषय़ पर जानकारी देते हुए होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेंद्र वर्मा ने बताया कि आज दिनदयाल उपाध्याय के जन्मदिन पर चायल होटल एसोसिएशन द्वारा स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य है कि चायल को साफ और स्वच्छ बनाया जा सके। इस मौके पर होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेंद्र वर्मा, महामंत्री राजीव शर्मा, कोषाध्यक्ष किशन सिंह गूजर, गोपाल गौतम, सुधीर गुप्ता, अनिल भारद्वाज, उदयवीर सिंह चंदेला, विशाल वर्मा, नवीन कुमार, पंकज ठाकुर, प्रधान सुरेश ठाकुर, उषा शर्मा व स्कूलों के छात्रों सहित सैकड़ों लोगों ने भाग लिया ।





