#चार लोकसभा सीटों के लिए छह बजे तक 66.95 फीसदी मतदान, मंडी रहा अव्वल

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

1 जून 2024

हिमाचल प्रदेश में चार लोकसभा सीटों पर 6 बजे तक कुल 66.95 प्रतिशत मतदान हुआ है। हमीरपुर में 66.05, कांगड़ा में 64.78, मंडी में 69.47%, शिमला में 67.61% मतदान हुआ है। सबसे ज्यादा मंडी में 69.47% मतदान हुआ है।

हिमाचल प्रदेश में चार लोकसभा सीटों पर पांच बजे तक कुल 66.56 प्रतिशत मतदान हुआ है। हमीरपुर में 65.90%, कांगड़ा में 64.07%, मंडी में 69.07%, शिमला में 67.50% मतदान हुआ है। सबसे ज्यादा मंडी में 69.07% मतदान हुआ है।

 

Share the news