
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
2 सितंबर 2023
तपती धूप हो या कम्पकम्पाती ठंड ये रुकने का नाम नही लेते, तभी तो देश विकास की राह पर आगे बढ़ता है। जी हाँ हम बात कर रहे है पेशेवर चालकों कि जो प्रदेश की जनता को दिन-रात, तपती धूप व कड़कती ठंड में अपनी सेवाएं देते हैं, या यूं कहें कि चालक यदि एक सप्ताह की छुट्टी पर चले जाएं तो मानो अर्थव्यवस्था रुक सी जाए। ऐसे में पेशेवर चालकों के सम्मान में हिमाचल मोटर चालक संघ लंबे समय से आवाज उठाते आ रहे है।
उन्हें सही वेतन,काम करने का निश्चित समय व दुर्घटना होने पर उचित व आसान बीमा जैसी अन्य सामाजिक सुरक्षा की मांगों को चालक संघ ने सरकारों के समक्ष उठाया है।
पेशेवर चालकों के सम्मान के लिए हर वर्ष चालक संघ ड्राइवर डे का कार्यक्रम करता है,और इस वर्ष भी यह कार्यक्रम जिला सोलन की अर्की तहसील, दाड़लाघाट के समीप जालपा माता मंदिर (गाड़ी पासिंग पॉइंट)में होने जा रहा है।
इस कार्यक्रम में प्रदेश के सभी जिलों से ट्रक चालक,टैक्सी चालक,बस चालक,जीप-टैम्पो चालक समेत सभी पेशेवर ड्राइवर भाग लेंगे व पिछले वर्ष में सड़क हादसों में मारे गए चालक साथियों की याद में मौन रखा जाएगा।
हिमाचल मोटर चालक संघ के संस्थापक सत्यम ने कहा है ड्राइविंग का कार्य एक जटिल,कठिन कार्य है और इसमें शारिरिक व मानसिक रूप से पूर्णतया स्वस्थ लोग ही कार्य कर सकते हैं,लेकिन आज सड़कों पर चालकों के साथ मार-पिटाई की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं,और उन्हें कम वेतन में ज्यादा समय तक काम करवाया जा रहा है तथा सड़कों पर उन्हें बुनियादी सुविधाएं न होने के चलते परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने सरकार से मांग की है कि चालकों के लिए कल्याण बोर्ड का गठन हो और सामाजिक सुरक्षा के लिए कानून बनाया जाए जिससे ड्राइवर वर्ग की स्थिति सुदृढ़ हो सकें17 सितंबर 2023 को होने जा रहे इस कार्यक्रम में स्थानीय गाड़ी मालिकों के भी सहयोग प्राप्त हुआ है,और चालकों के लिए लंगर की व्यवस्था भी की गई है।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





