
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ठियोग के खनार में आयोजित राज्य स्तरीय ठोडा मेला मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। मेले में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पहलगाम में जिन आतंकियों ने देश के निर्दोष लोगों की हत्या की है, वे लोग चाहे पाताल में भी छुपे होंगे, तो भी उन्हें मिट्टी में मिला दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि घटना के तुरंत बाद देश के गृह मंत्री अमित शाह तुरंत कश्मीर पहुंच जाते हैं, प्रधानमंत्री अपना सऊदी अरब का दौरा रद्द कर भारत लौटते हैं और आगे की रणनीति बनाने के लिए एयरपोर्ट पर ही सभी जिम्मेदार अधिकारियों से ब्रीफिंग लेते हैं। इससे साबित होता है कि इस घटना को लेकर केंद्र सरकार कितनी गंभीर है। प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए सिंधु जल संधि को होल्ड कर दिया है।
जिससे आने वाले समय में पाकिस्तान एक-एक बूंद पानी के लिए तरसेगा। पाकिस्तान को उसके किए की सजा मिलेगी और इस हमले में शामिल हर आतंकी के साथ ऐसा सलूक होगा, जिसकी कल्पना उन्होंने सपने में भी नहीं की होगी। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जिस तरह की बर्बरता निहत्थे लोगों के साथ की गई है, धर्म पूछ-पूछ कर उन्हें मारा गया है, यह किसी भी मनुष्य का काम नहीं हो सकता है। ऐसे लोग मानवता के अपराधी हैं।
ठोडा खेल को मिले राष्ट्रीय स्तर पर पहचान
जयराम ठाकुर ने कहा कि ठोडा हिमाचल प्रदेश के लोकप्रिय खेलों में से एक है, जो प्रदेश भर में कई जगह पर पूरे हर्ष उल्लास और उत्साह के साथ खेला जाता है। इस खेल का इतिहास सदियों पुराना है। उन्होंने इस खेल प्रतियोगिता के आयोजन के लिए आयोजक मंडल को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम प्रयास करेंगे कि इस खेल को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिले। इस मौके पर शिमला शहरी के सांसद सुरेश कश्यप और चौपाल के विधायक बलवीर वर्मा समेत अन्य आयोजक मंडल के पदाधिकारी और भारी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।





