चाैड़ा मैदान शिमला में अपनी मांगों को लेकर गरजे जल रक्षक, किया उग्र प्रदर्शन

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

6 सितंबर 2024

himachal jal rakshak protest in chaura maidan shimla

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के बीच शुक्रवार को विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने मांगों को लेकर चाैड़ा मैदान में प्रदर्शन किया। हिमाचल प्रदेश जल रक्षक संगठन की ओर से चाैड़ा मैदान में उग्र प्रदर्शन किया गया। इस दाैरान जमकर नारेबाजी हुई। जलरक्षक सुबह करीब 11:00 बजे चौड़ा मैदान स्थित अंबेडकर चौक पर एकत्रित हुए और इसके बाद नारेबाजी करते हुए विधानसभा की ओर बढ़े

हालांकि, माैके पर माैजूद भारी पुलिस बल ने प्रदर्शनकारियों को आगे बढ़ने से रोक दिया। इस दाैरान कुछ प्रदर्शनकारी पुलिस की ओर से लगाए गए बैरिकेड्स पर चढ़कर आगे जाने की कोशिश करते रहे, लेकिन सफलता नहीं मिली। इससे कुछ देर के लिए माहाैल तनावपूर्ण बना रहा। प्रदर्शनकारियों व पुलिस में धक्कामुक्की भी हुई। जल रक्षक संगठन के प्रदेशाध्यक्ष रूप लाल की अगुवाई में कर्मचारियों ने मांगों को लेकर प्रदर्शन किया।

Share the news