चिंतपूर्णी में खालिस्तान के नारे लिखने के मामले में तीन युवक गिरफ्तार

#खबर अभी अभी ऊना ब्यूरो*

3 दिसंबर 2023

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में चिंतपूर्णी-तलवाड़ा बाईपास पर दुकानों के शटर और दीवारों पर खालिस्तान समर्थित नारे लिखने के आरोप में चिंतपूर्णी पुलिस ने पंजाब के तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। तीनों को पुलिस पकड़कर चिंतपूर्णी थाना लेकर आई है।

आरोपी जिला जालंधर की तहसील फिल्लौर, थाना गौरायां के गांव ढेसिया और सुरजा के रहने वाले हैं। चिंतपूर्णी पुलिस थाना की एसएचओ रोहिणी ठाकुर ने बताया कि इन तीनों युवकों ने ही नारे लिखे थे। घटना के बाद तीनों युवक एक होटल में भी रात को कमरा लेकर ठहरे थे।

आरोपियों की पहचान फूल चंद व अरजिंदर सिंह निवासी ढेसिया और हैरी निवासी सुरजा के रूप मे हुई है। बताते चलें कि आरोपियों ने कुछ दुकानों के शटर और दीवारों पर खालिस्तान जिंदाबाद और हिमाचल बनेगा खालिस्तान जैसे नारे लिखे थे।

आरोपियों की धरपकड़ के लिए देहरा और चिंतपूर्णी पुलिस जुट गई थी। दोनों थानों की पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। तीन संदिग्ध युवकों की सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस ने कब्जे में ली। छानबीन के बाद तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

#खबर अभी अभी ऊना ब्यूरो*

Share the news