
#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*
21 सितंबर 2024
शिमला पुलिस की एसआईटी ने चिट्टे के मुख्य सरगना शाही महात्मा को चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी को शिमला ला रही है। बीते गुरुवार को शिमला के कोटखाई में पुलिस ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा एक बड़े तस्कर को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 468.380 ग्राम चिट्टे की खेप बरामद की थी। पुलिस की जांच में खुलास हुआ कि आरोपी रोहड़ू के एक बड़े तस्कर को चिट्टे की खेप पहुंचाने वाला था। पुलिस की एसआईटी ने 468 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़े गए मुदस्सिर अहमद मोची निवासी गांव भटपुरा पोस्ट ऑफिस सुनीतपुरा तहसील करोलपुरा जिला कुपवाड़ा जम्मू-कश्मीर की निशानदेही पर रोहडू में चिट्टा तस्करी का नेटवर्क चला रहे मुख्य सरगना शाही महात्मा चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया है।
ऐेसे में जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा से प्रदेश की शिमला में चिट्टे की तस्करी के तार जुड़े गए हैं। एएनटीएफ और शिमला पुलिस ने चिट्टा तस्करी का नेटवर्क तोड़ा है। चिट्टा तस्करी के मामले की जांच के लिए एसपी संजीव गांधी ने एसएचओ ठियोग जसवंत सिंह के नेतृत्व में एसआईटी गठित की थी, जिसके बाद शिमला पुलिस की एसआईटी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए रोहड़ू के शाही महात्मा नामक मुख्य सरगना को चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया है। नौ लोगों के खिलाफ पांच एफआईआर दर्ज एसपी शिमला संजीव गांधी का कहना है कि पुलिस चिट्टा माफिया पर कड़ी कार्रवाई कर रही है। एसपी ने कहा कि पुलिस की एसआईटी ने मुदस्सिर अहमद मोची के साथी रोहड़ू के शाही महात्मा नामक मुख्य सरगना को चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया है, जिसे शिमला लाया जा रहा है।





