# चीड़ की पत्तियों से तैयार PNS विश्व में अपनी तरह का है पहला प्रोडक्ट |

ख़बर अभी अभी ब्यूरो सोलन

1 अप्रैल 2023

Pine Tree Leaves. Pine Tree Needle Leaves Close Up Stock Image - Image of  green, conifer: 147254761 | Tree leaves, Leaves, Tree

 दिलमन डेलीकेसी कंपनी ने चीड़ की पत्तियों से एक उत्पाद तैयार किया है। इस उत्पाद को लेकर आज कंपनी के मालिक रिटायर्ड मेजर अतुल मेहता मीडिया से रूबरू हुए। मेजर अतुल मेहता ने बताया कि पिछले करीब 2 सालों में उन्होंने पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के दिलमन गांव में दिलमन डेलीकेसी नाम से एक कंपनी स्थापित की है, जहां पर करीब डेढ़ दर्जन उत्पाद तैयार किए जा रहे हैं। हाल ही में उन्होंने चीड़ की पत्तियों से तैयार पोलूशन न्यूट्रलाइजर सिप (PNS) एक ऐसा उत्पाद तैयार किया है जो इंसान के अंदर से पोलूशन को समाप्त करता है। उन्होंने बताया कि उत्पाद के इस्तेमाल से फेफड़ों के अलावा अल्सर, कैंसर और पाइल्स जैसी समस्या में भी फायदा मिलता है।

उन्होंने बताया कि कंपनी ने उत्पाद को बनाने के लिए हॉर्टिकल्चर यूनिवर्सिटी नौणी के वैज्ञानिकों के साथ पिछले कई सालों से रिसर्च कार्य चला हुआ था, जिसके परिणाम स्वरूप हाल ही में इस उत्पाद को लांच किया गया है। यह उत्पाद रॉक्सबर्ग किस्म के चीड़ के पेड़ की पत्तियों से तैयार किया जा रहा है। उन्होंने दावा किया है कि उनका यह उत्पाद विश्व में अपनी तरह का पहला उत्पाद है और कंपनी ने उत्पाद को पेटेंट भी करवा दिया है।

हिमाचल प्रदेश से संबंध रखने वाले रिटायर्ड मेजर अतुल मेहता ग्रामीण क्षेत्र में कंपनी स्थापित करके न केवल 100% शुद्धता के साथ उत्पाद तैयार कर रहे हैं। बल्कि कंपनी ने क्षेत्र के करीब डेढ़ दर्जन ग्रामीणों को भी घर द्वार पर रोजगार उपलब्ध करवाया है।

ख़बर अभी अभी ब्यूरो सोलन

Share the news