#चुनाव में इस्तेमाल के लिए सप्लाई हो रही शराब |बरोटीवाला-हरिपुर मार्ग पर पकड़ा शराब से भरा पिकअप *

100 boxes of liquor siezed from Barotiwala

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

 31 अक्टूबर 2022

बरोटीवाला(सोलन)। राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने बरोटीवाला-हरिपुर मार्ग पर शराब से भरा पिकअप वाहन पकड़ा। वाहन में 100 पेटियां अंग्रेजी शराब की सप्लाई हो रही थीं। चुनाव में इस्तेमाल के लिए यह शराब सप्लाई हो रही है।
शुक्रवार की रात को 449 पेटियां पकड़ीं और अब दूसरे दिन 100 पेटियां और पकड़ ली हैं। विभागीय टीम को देख कर वाहन चालक मौके से फरार हो गया है। विभाग ने शराब को कब्जे में ले लिया है।

राज्य कर एवं आबकारी विभाग उप-आयुक्त ने प्रीतपाल सिंह ने बताया कि विभाग को हरिपुर मार्ग पर एक वाहन मे शराब होने की सूचना मिली जिस पर विभाग ने वाहन का पीछा किया।
कुछ दूरी के बाद जैसे ही विभाग की टीम ने वाहन को रोका तो चालक उन्हें देख कर वाहन खड़ा कगके फरार हो गया। पिकअप में करीब 100 पेटियों में 1,200 बोतलें रॉयल स्टैग व्हीस्की की थी।

विभाग की टीम ने शराब से भरी पिकअप को बरोटीवाला पुलिस थाने के हवाले कर दिया है। टीम में प्रेम कैंथ, अजय नैयर शामिल रहे।
उधर, डीएसपी प्रियंक गुप्ता ने शराब पकड़ने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने पिकअप संचालक को थाने बुलाया है। उसके आने के बाद ही पता चलेगा कि यह शराब कहां ले जाई जा रही थी।

Share the news