
खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो
30 मार्च 2024
हिमाचल में होने जा रहे लोकसभा और विधानसभा के उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों को लीड दिलाने वाले नेताओं के लिए ही सरकार में नियुक्तियों के द्वार खुलेंगे। चुनावों में प्रत्याशियों को अपने-अपने क्षेत्र से बढ़त दिलाने की शर्त पर ही सरकार में अहम पदों पर जगह दी जाएगी। ऐसे में पहले नियुक्त हो चुके कई नेताओं के सामने भी अपना पद बरकरार रखने को प्रत्याशियों को लीड दिलाने के लिए पसीना बहाना होगा। लोकसभा चुनाव के चलते हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पार्टी ने भले ही प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की हो लेकिन पार्टी और सरकार ने मंत्रियों, कांग्रेस विधायकों, सरकार में तैनात पार्टी नेताओं और पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र से प्रत्याशी को लीड दिलाने की जिम्मेदारी सौंप दी है। पदाधिकारी जिस क्षेत्र से संबंध रखता है, उसे वहां से पार्टी प्रत्याशी को लीड दिलानी होगी।





