
चंबा : चुराह उपमंडल में एक युवक ने शादी का झांसा देकर युवती की अस्मत लूट ली। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस पीडि़ता का मेडिकल करवाने की औपचारिकताएं निपटा रही है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए टीमें फील्ड में उतार दी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर हवालात में बंद कर दिया जाएगा। पीडि़ता ने पुलिस में दर्ज शिकायत में कहा है कि बसुआ गांव के अंकुश ने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। और अब जब शादी की बात की तो वह साफ इनकार कर रहा है।
पीडि़ता ने आरोपी युवक पर मारपीट करने और घर से निकालने का आरोप भी लगाया है। पीडि़ता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ तीसा पुलिस थाना में बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई आरंभ कर दी है। एसपी चंबा विजय कुमार सकलानी ने मामले की पुष्टि की है।





