
#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*
16 जून 2024
चूड़धार यात्रा पर जा रहे पंजाब के एक व्यक्ति की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।
मृतक व्यक्ति की पहचान राजेश कुमार (44) पुत्र खराती लाल निवासी दौलतपुर, पठानकोट (पंजाब) के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक राजेश कुमार अपनी पत्नी के साथ शनिवार को चूड़धार यात्रा पर जा रहा था। इस दौरान उसे कालीबाग के समीप दिल का दौरा पड़ गया।
तबीयत खराब होने के बाद उसे तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि मृतक चौपाल में दुकान चलाता था।
डीएसपी सुशांत शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।





