
चैलचौक-जंजैहली सड़क मार्ग पर गुरुवार को एक सड़क हादसा पेश आया। यहां कांढा के समीप नौणी मोड़ पर एक टाटा नैनो कार (HP 33E-1463) अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के वक्त कार में कुल 5 लोग सवार थे, जिनमें 3 युवक और 2 नाबालिग लड़कियां शामिल हैं। ये सभी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों की पहचान सिमरन (15), यशिका (15), तरुण (18), हिमांशु (19) और आर्यन राणा (20) के रूप में हुई है।





