
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
1 मार्च 2023
रामपुर-संतोषगढ़ मार्ग पर चोरी के एक के बाद एक मामले सामने आने से दुकानदारों में हड़कंप मचा है। एक हफ्ते के दौरान चोरों नेे चार दुकानों के ताले तोड़कर लाखों रुपये का इलेक्ट्रॉनिक सामान चुराया है। दुकानदारों ने पुलिस विभाग से रामपुर-संतोषगढ़ मार्ग पर रात के समय गश्त बढ़ाने की मांग उठाई है।
लोगो ने बताया कि एक सप्ताह से रामपुर-संतोषगढ़ मार्ग पर लगातार चोरी घटनाएं पेश आ रही हैं। अज्ञात शातिरों ने कुठार कलां, अबादा बराना, जनकौर के बाद पेखूवेला में दुकानों में चोरी घटना को अंजाम दिया है। शातिर सिर्फ इलेक्ट्रॉनिक दुकान में ही वारदात को अंजाम दे रहे हैं और बैटरियों पर हाथ साफ कर रहे हैं। जनकौर में दुकान चला रहे हरी सिंह ने बताया कि सोमवार रात उनकी दुकान के ताले तोड़ अज्ञात चोर बैटरियां चुराकर ले गए। उनकी कीमत तीन लाख रुपये से अधिक है। चोर शटर के ताले तोड़कर अपने साथ ही ले गए हैं। वहीं, पेखूवेला में भी लाखों रुपये की बैटरियां चोरी हुई हैं। दुकानदारों का कहना है कि रामपुर-संतोषगढ़ पर लगातार चोरियां बढ़ रही है, ऐसेे में पुलिस विभाग को रात के समय गश्त बढ़ानी चाहिए, ताकि शातिरों को जल्द काबू किया जाना चाहिए।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





