छठ पूजा शुरू, मशहूर गायिका प्रियंका होगी कार्यक्रम की मुख्य कलाकार

#खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन*

7 नवम्बर 2024

पूर्वांचल छठ पूजा वेलफेयर सोसायटी की ओर से आयोजित छठी मैया का महापर्व का आगाज मंगलवार को हो गया। इसमें पहले दिन खाए व नहाय कार्यक्रम किया गया इसमें उपवास रखने वाली महिलाओं व पुरुषों ने पवित्र जल में स्नान करने के बाद सात्विक भोजन तैयार कर ग्रहण किया गया। इससे पहले सुबह के समय उपवास रखने वाले लोगों ने जम कर खरीदारी भी की है ओर उपवास में प्रयोग किये जाने वाले सभी प्रकार के फल, सब्जियां, गन्ना, सूप व टोकरियां खरीदी गई और पूजा में जरूरी सामान की भी खरीदारी की गई।

वहीं उपवास रखने वाले आज 7 नवंबर को डूबते सूर्य को उपवास करने वाले वाले लोग पानी में खड़े हो कर अर्घ्य देंगे और 8 नवंबर को सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद यह उपवास पूर्ण हो जाएगा। पूर्वांचल के कामगारों को यहां पर बिहार राज्य जैसी सुविधा मिल सकें उसके लिए इनके द्वारा बद्दी के सनसिटी मार्ग के साथ बालद खड्ड में विशेष घाट तैयार किया गया है जहां पर उपवास करने वाले लोग पानी में खड़े हो कर अर्घ्य देंगे।

पूर्वांचल जन कल्याण समिति के अध्यक्ष रामजी तिवारी ने बताया कि छठ पूजा स्थल की साफ-सफाई जेसीबी मशीन से करवाई गई है उन्होंने बताया कि पूजा स्थल पर व्यवस्था को बेहतर व सुरक्षा तंत्र सहित व्रतियों की हर सुविधा को ध्यान में रखते हुए इसका आयोजन किया जा रहा है आज 7 नवंबर की दोपहर बाद लगभग 4:00 बजे से कार्यक्रम का शुभारंभ हो जाएगा इस कार्यक्रम में संगीत का कार्यक्रम रखा गया है है जिसमें मशहूर गायिका प्रियंका सिंह, सुनील चौबे, हंस राज यादव और सिकंदर कुमार यादव लोगों का मनोरंजन करेंगे। और इस मौके पर सुंदर झांकियां भी निकाली जाएगी। परमहंस द्विवेदी ने बताया कि इस समारोह की मुख्य अतिथि कालका की विधायक शक्ति रानी, राज्य सभा के सदस्य कार्तिक शर्मा, सीपीएस राम कुमार चौधरी, नप अध्यक्ष सुरजीत चौधरी उपस्थित रहेंगे

Share the news