छात्र विद्यालय कुनिहार में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह

#खबर अभी अभी कुनिहार ब्यूरो*

30 जनवरी 2024

राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक विधालय कुनिहार में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। समारोह में डॉ जगदीश नेगी उप निदेशक (उच्चतर) शिक्षा विभाग जिला सोलन ने बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया। स्कूल के प्रधानाचार्य भूपेंद्र ठाकुर व एस एम सी अध्यक्ष रणजीत ठाकुर ने मुख्यातिथि का फूलमालाओ के साथ भव्य स्वागत किया।मुख्यातिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। उसके बाद स्कूली छात्र व छात्राओं द्वारा वन्दे मातरम,पहाड़ी,पंजाबी ,हरयाणवी व अन्य शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये । इसके अलावा स्कूली बच्चों द्वारा लघु नाटिका के माध्यम से सोसल मीडिया के दुष्प्रभावों व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर सुंदर प्रस्तुति देकर सबको जागरूकता का संदेश दिया।

विद्यालय प्रधानाचार्य भूपेंद्र ठाकुर व सीएचटी रमेश शर्मा ने मुख्यातिथि, विशेष अतिथियों व विद्यालय में आये सभी अभिभावकों का स्कूल के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में आने के लिए धन्यवाद किया । प्रधानाचार्य द्वारा विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट सबके समक्ष रखी व मुख्यातिथि को विद्यालय की समस्याओं एवं मांगों से अवगत करवाया। इस मौके पर खण्ड शिक्षा अधिकारी अर्की स्याम लाल वर्मा ने विद्यालय में सोलर प्लांट स्थापित करने के लिए अपनी ओर से 50 हजार रुपये भेंट किए।

मुख्य अतिथि डॉ जगदीश नेगी ने इस समारोह के लिए सभी को बधाई देते हुए कहा कि सफलता प्राप्त करने का मूल मंत्र परिश्रम और समर्पण के अतिरिक्त जिज्ञासा है। उन्होंने कहा कि आगे निकलने और कुछ अलग करने के लिए व्यक्ति को जिज्ञासु होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि ईमानदारी,समर्पण और जिज्ञासा ही किसी भी व्यक्ति को महान बनाती है, इसलिए सभी बच्चे इन तीनों बातों का अनुसरण अपने जीवन में करें। उन्होंने कहा कि सफलता के पीछे परिजनों के अतिरिक्त सबसे महत्वपूर्ण भूमिका अध्यापकों की होती है, जो हमें दिशा और दशा देते हैं।

उन्होंने कहा कि सफल इंसान अपने अध्यापकों को हमेशा याद रखता है, जिनके कारण जीवन में बदलाव आता है। अंत मे मुख्यातिथि द्वारा पढ़ाई,खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर खण्ड शिक्षा अधिकारी अर्की स्यामलाल वर्मा, हाटकोट पँचायत प्रधान जगदीश अत्रि, उप प्रधान रोहित जोशी ,प्रधानाचार्य भूपेंद्र ठाकुर,सीएचटी रमेश शर्मा,एसएमसी अध्यक्ष रणजीत ठाकुर, लक्ष्मी,टीसी गर्ग,दीपिका शर्मा,प्रदीप शर्मा,संदीप जोशी,कुलभूषण गुप्ता,पुरषोत्तम गुलेरिया ,रक्षा शर्मा,गोपाल,रमा सहित अभिभावक व बच्चे मौजूद रहे ।

#खबर अभी अभी कुनिहार ब्यूरो*

Share the news