
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
29 अप्रैल 2023
जंगल में लकड़ी इकट्ठा करने गए व्यक्ति की खाई में गिरने से मौत हो गई। मृतक की पहचान रोमी राम पुत्र धोलू राम निवासी गांव पथवाल डाकघर चांजू के रूप में हुई। रोमी राम शुक्रवार शाम के समय अपने घर के साथ लगते जंगल में लकड़ी लाने के लिए गया था। यहां पांव फिसलने की वजह से वह खाई में गिर गया जिससे उसे गंभीर चोट लगी। देर शाम को वह घर नहीं लौटा तो परिजन उसकी तलाश में निकल पड़े।
जंगल में परिजनों को खाई में उसका शव बरामद हुआ। इसकी सूचना परिजनों ने पंचायत प्रधान को दी। प्रधान ने इसकी सूचना नकरोड़ पुलिस चौकी में दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने परिजनों के बयान कलमबद्ध किए। इसके उपरांत शव का सिविल अस्पताल तीसा में पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने इसकी पुष्टि की है।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





