जगत प्रकाश नड्डा के बेटे की शादी की धाम के चलते 203 पुलिस जवान और 30 मोटरसाइकिल पर 60 जवान तैनात

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

28 जनवरी 2023

 

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के बेटे हरीश नड्डा और बहू रिद्धि का शुक्रवार को बिलासपुर के विजयपुर स्थित पैतृक घर में गृह प्रवेश करवाया गया। इसके बाद नवदंपती ने कुलदेवी कुलजा मां के दर्शन किए। जगत प्रकाश नड्डा की पत्नी डॉ. मल्लिका नड्डा गुरुवार शाम को पैतृक घर पहुंच गई थीं। हरीश नड्डा अपनी पत्नी रिद्धि के साथ शुक्रवार को अपने पैतृक घर पहुंचे। नवदंपती का डॉ. मल्लिका नड्डा ने गृह प्रवेश कराया। बताया जा रहा है कि नड्डा परिवार में जब भी कोई शादी होती है तो महेश्वर सिंह अपनी ओर से डोली लेकर आते हैं। वहीं, स्थानीय ग्रामीणों ने घर पहुंचकर नवदंपती को आशीर्वाद दिया। बता दें कि जगत प्रकाश नड्डा के छोटे पुत्र हरीश नड्डा का 25 जनवरी को राजस्थान के जयपुर निवासी रमाकांत शर्मा और ईरा की पुत्री रिद्धि के साथ विवाह हुआ था। विवाह की सभी रस्में राजस्थान में हुईं। अब विजयपुर स्थित नड्डा निवास में शनिवार को धाम का आयोजन किया जा रहा है।

जिले के विजयपुर में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के बेटे हरीश नड्डा की शादी की धाम के चलते पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा बिलासपुर ने यातायात प्लान जारी किया है। रिसेप्शन में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के साथ अन्य वीआईपी मेहमान विजयपुर पहुंचेंगे। पुलिस विभाग ने इसके लिए 203 पुलिस जवान और 30 मोटरसाइकिल पर 60 जवान तैनात किए हैं। इस पूरे क्षेत्र को पांच भागों में बांटा गया है। समारोह की आंतरिक पार्किंग में चेतना पार्किंग के पास 150, मुख्य स्थल पर 150, वीआईपी पार्किंग में 100 गाड़ियों के पार्क करने की व्यवस्था रहेगी।

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

Share the news