जगदम्बा रामलीला मंडल के 42 वे रामलीला का मंचन गंजबजार सोलन मे 13 अक्टूबर से होगा शुरू

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

3 अक्तूबर 2023

जगदम्बा रामलीला मंडल सोलन की एक बैठक प्रधान मुकेश गुप्ता की अध्यक्षता मे नरसिंह मंदिर सोलन मे हुई बैठक मे निर्णय लिया गया की जगदम्बा रामलीला मंडल के 42 वे रामलीला का मंचन हर वर्ष की भाँति गंजबजार सोलन मे 13 अक्टूबर से शुरू होगा जो 24 अकतूबर तक चलेगा। रामलीला का मंचन रामलीला मंडल सोलन के स्थानीय कलाकारो द्वारा किया जाऐगा। 13 अक्टूबर 11 बजे मंच पूजन के उपरान्त गंज बजार से शोभा यात्रा निकाली जाऐगी व 14 अक्टूबर से रात्री 8 बजे से रामलीला का मंचन होगा। निर्देशक हरीश मरवाह ने आमजन से अपील की है की रामलीला के मंचन के लिए ज्यादा से ज्यादा सहयोग करे, सोलन मे होने वाली रामलीला समस्त शहरवासीयो की है इसलिए परिवार के सदस्यो व विशेषकर बच्चो के साथ आए ताकि बच्चे भी हमारे धर्म ग्रंथ रामायण के बारे मे जान सके व कलाकारो का हौंसला बुलंद हो। मरवाह ने शहर की जनता से अपील की है की अगर कोई युवक कलाकार रामलीला मे भाग लेना चाहे तो मंडल के सदस्यो से संपर्क कर सकता है।

प्रधान मुकेश गुप्ता ने सोलन की जनता से अपील की है की धर्म के इस कार्य के लिए मंडल को हर वर्ष की भाँति बढचढ कर अपना योगदान दे रामलीला का मंचन एक समाजिक और धार्मिक कार्य है जो आमजन के सहयोग से ही हर वर्ष किया जाता है। गुप्ता ने कहा की रामलीला के मंचन के लिए अगर आमजन मंडल को कोई सुझाव देना चाहता है तो निसंकोच अपना सुझाव मंडल के सदस्यो को दे मंडल उस पर पररमुख्ता से विचार करेगा। गुप्ता ने कहा की मंडल के सभी सदस्य रामलीला अयोजन की तैयारीयो मे लगे है ताकि एक सुंदर, व्यवस्थित रामलीला का मंचन हो।बैठक मे प्रधान मुकेश गुप्ता, निर्देशक हरिश मरवाह, सह निर्देशक राकेश अग्रवाल कुलदीप रावत, उपाध्यक्ष नीरज वर्मा, सचीव धर्मेंद्र ठाकुर सह सचिव सुमित खन्ना,कोषाध्यक्ष जगमोहन खन्ना मनोज गुप्ता, संजय वर्मा, सचीन वर्मा,मनीश मरवाह, रोहन साहनी,जय गुजराती व अन्य कलाकार व सदस्य मौजुद रहे।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news