जम्मू-कश्मीर में सेना की गाड़ी हादसे का शिकारः रामबन में तीन जवानों की दर्दनाक मौत, हाईवे पर निकलने को लेकर अलर्ट जारी डुआ था

जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले के बैटरी चश्मा इलाकेमें रविवार को सेना का एक वाहन 600 मीटर गहरीखाई में गिर गया। हादसे में 3 जवानों की मौत हो गई।
मृतक जवानों की पहचान अमित कुमार, सुजीत कुमार
और मन बहादुर के रूप में हुई है।

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, सेना का वाहन जम्मू
से श्रीनगर जा रहे काफिले का हिस्सा था। करीब साढे
11 बजे जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे 44 पर ड्राइवर ने
कंट्रोल खो दिया, जिससे गाड़ी खाई में गिर गईं। सेना,
पुलिस, SDRF और स्थानीय प्रशासन रेस्क्यू ऑपरेशन
चला रहे हैं।

शुक्रवार को रामबन में बादल फटने से भारी नुकसान
हुआ था। सड़क पर मडस्लाइडिंग (कीचड़) के चलते
NH-44 को दोनों तरफ से बंद कर दिया गया था।
प्रशासन ने लोगों को अलर्ट किया था कि हाईवे क्लियर
होने की जानकारी मिलने के बाद ही सफर के लिए
निकले।

इससे पहले, 4 जनवरी को बांदीपोरा जिले में सेना
का ट्रक खाई में गिरने से 4 जवानों की मीत हुई थी।
2 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे। ट्रक में 6
जवान ही सवार थे। अधिकारियों ने बताया कि हादसा
जिले के एसके पायीन इलाके में हुआ।

Share the news