
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुई आतंकी वारदात के बाद प्रदेश सरकार ने हिमाचल में अलर्ट जारी कर दिया है। पर्यटन स्थल शिमला, धर्मशाला, सोलन, कुल्लू, मनाली और रोहतांग में चौकसी बढ़ा दी गई है। जम्मू-कश्मीर की सीमा के साथ-साथ संवेदनशील इलाकों में क्विक रिएक्शन टीम (क्यूआरटी) की तैनाती की गई है। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने जम्मू-कश्मीर से लगती हिमाचल प्रदेश की सीमाओं पर सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद हिमाचल की सीमाओं पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया किया है।पंजाब से लगते कांगड़ा जिले के कंडवाल में आईटीबीपी और पुलिस जवानों ने मोर्चा संभाला है। हर वाहन की जांच की जा रही है। भदरोआ, शेखपुरा और मिलवां क्षेत्र में भी हिमाचल पुलिस के जवान तैनात हैं। पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज में पर्यटकों की आवाजाही को देखते हुए कांगड़ा पुलिस अलर्ट पर है। धर्मशाला-मैक्लोडगंज पुलिस थानों के कर्मियों समेत करीब 150 पुलिस जवानों की तैनाती पर्यटन सीजन के चलते की गई है। बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा को हाल ही में केंद्र सरकार की ओर से जेड श्रेणी सुरक्षा मुहैया करवाई गई है। इसके चलते उनके निवास स्थान पर सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा 30 सीआरपीएफ जवान संभाल रहे हैं। इसके अलावा 120 के करीब हिमाचल पुलिस के जवान भी उनकी सुरक्षा में तैनात हैं। पठानकोट-भरमौर नेशनल हाईवे पर चंबा जिले में तुन्नूहट्टी और लाहड़ू चैक पर पुलिस बल तैनात है। बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों की जांच की जा रही है। चंबा जिला जम्मू-कश्मीर की सीमा से सटा है, ऐसे में किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचाव के लिए प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है।





