#जयराम ठाकुर के नेतृत्व में हिमाचल छू रहा विकास की नई ऊंचाइया*

Himachal Election 2022 Live Know BJP AAP Congress Manifesto in Vidhan Sabha Chunav Candidate List Voting Date

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

 7 नवंबर 2022

हिमाचल विकास की राह पर

सोलन के दून में चुनावी जनसभा में पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जयराम ठाकुर के नेतृत्व में हिमाचल विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। कोरोना में फ्री में वैक्सीन, जांच, उपचार और 80 करोड़ गरीबों को फ्री में राशन की सुविधा पीएम मोदी ने दी। ये डबल इंजन सरकार की ताकत है।

राज्य में ताकतवर सरकार की जरूरत

राजनाथ सिंह ने कहा कि हिमाचल के लोगों में सेना में जाने की रुचि है। सीमाओं पर ताकतवर सरकारें होनी चाहिए। ताकतवर सरकार ही राज्य में होनी चाहिए। सरकार पर अभी तक भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं है। कांग्रेसी क्यों हम पर भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा पा रहे। स्वर्गीय राजीव गांधी ने कहा था मैं 100 रुपये भेजता हूं लेकिन जमीन पर दो या तीन रुपए ही पहुंचते हैं। हम दावे और यकीन के साथ कहते हैं कि प्रधानमंत्री अगर 100 रुपये आपके खाते में डालते हैं तो 100 रुपये ही पहुंचते हैं।

पीओके हमारा है के नारे लगाए

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मंडी जिले के बल्ह विधानसभा क्षेत्र के पैड़ी गांव में चुनावी जनसभा में पहुंचे। जनसभा में मौजूद लोगों ने नारे लगाए- कश्मीर तुम को क्या देंगे, सारा पाकिस्तान ले लेंगे। लोगों ने पीओके हमारा है के नारे लगाए।
04:15 PM, 07-NOV-2022

हिमाचल में भी इस बार रिवाज बदलेगा: नड्डा

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कोटखाई में चुनावी जनसभा में कहा कि कोरोना काल में पीएम नरेंद्र मोदी ने 9 महीने के अंदर दो-दो वैक्सीन बनाकर देश की जनता को सुरक्षा कवच देने का काम किया। यहीं नहीं, हमने 100 देशों को वैक्सीन दी, इनमें से 48 देशों को मुफ्त में वैक्सीन देने का काम किया। अब भारत मांगने वाला नहीं, देने वाला भारत बन गया है। यूक्रेन में 32 हजार हमारे बच्चे फंस गए थे। पीएम मोदी ने पुतिन को फोन किया, जेलेंस्की को फोन किया और युद्ध को रुकवाया। यूक्रेन से बच्चों को निकालकर भारत वापस लाया गया। पीएम मोदी और सीएम जयराम ने हिमाचल की आम जनता को मजबूत बनाया है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत देश की 80 करोड़ जनता को मुफ्त में अनाज देने का काम किया। इनमें से हिमाचल प्रदेश के 28 लाख परिवारों को ये सुविधाएं मिल रही है, ताकि कोई भूखा ना सोए। एक समय था, जब प्रधानमंत्री कहते थे कि मैं एक रुपया भेजता हूं तो 85 पैसे न जाने कहां फंस जाते हैं। अभी पीएम मोदी शिमला आए थे, उन्होंने एक बटन दबाया और किसानों के खाते में 2-2 हजार रुपये पहुंच गए। उत्तर प्रदेश में 38 साल बाद हमने रिवाज बदला और सरकार रिपीट की। उत्तराखंड में भी हमने सरकार रिपीट की। गोवा में लगातार तीसरी बार भाजपा की सरकार बनी। हिमाचल में भी इस बार रिवाज बदलेगा। पिछले पांच साल में डबल इंजन की सरकार ने हिमाचल की तस्वीर बदल दी है। लेकिन प्रदेश में जब-जब डबल इंजन, सिंगल इंजन होता है, हिमाचल की गाड़ी लड़खड़ा जाती है।
Share the news